औरैया के भीखेपुर- जुहीखा मार्ग पर नगला बनारस व बबाइन के बीच में स्थित एक दुकान के पास गुरुवार सुबह एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। दोपहर तक युवक के उसी स्थान पर पड़े रहने पर लोगों ने अनहोनी की आशंका जाहिर कर पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल ले गई। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया नगला बनारस व बबाइन के बीच में स्थित बेटा लाल की दुकान के पास गुरुवार सुबह नौ बजे के करीब लोगों ने एक 45 वर्षीय युवक को संदिग्ध हालत में सड़क किनारे पड़ा देखा। लोगों ने नशे की वजह से सड़क किनारे पड़े होने की आशंका जता अनदेखा कर दिया। दोपहर तक युवक के वहीं पड़े रहने पर जुहीखा निवासी सुखदेव ने 2:12 बजे पर 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने युवक के जहर खुरानी का शिकार होने की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची पुलिस उसे एंबुलेंस से सीएचसी अयाना ले गई। वहां इलाज के दौरान शाम चार बजे के करीब उनकी मौत हो गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि अस्पताल में लाए जाने के दौरान युवक की पल्स व बीपी बहुत ही कम था, मुंह से झाक भी आ रहा था। इस पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद सैफई के लिए रेफर किया गया था। अस्पताल से सैफई ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मृतक काली- सफेद धारीदार शर्ट, स्लेटी पैंट व गले में मोतियों की माला पहने है। उसके पास से ब्लूटूथ डिवाइस, स्मार्ट वॉच, डाटा केबल भी बरामद हुआ है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया व आसपास के थानों की मदद ली जा रही है।