मुजफ्फरनगर में एक पत्नी ने संपत्ति के लालच में अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी कविता को गिरफ्तार कर लिया है। नई मंडी की ए टू जेड रोड सैनिक विहार निवासी संजय की दूसरी पत्नी कविता ने गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस जांच में पता चला कि संजय ने वर्ष 2000 में सरधना के गांव रार्धना निवासी कविता से दूसरी शादी की थी। संजय बैंक में नौकरी करते थे। उनके पहली पत्नी से तीन बच्चे थे। वह अपना अधिकतर पैसा अपने माता-पिता और पहली पत्नी के बच्चों पर खर्च करते थे। जांच में हुआ खुलासा 26 जुलाई को कविता अपने परिवार और पति के साथ शामली में एक बाबा के यहां प्रसाद चढ़ाने गई थी। वापसी में दोनों में झगड़ा हुआ। संजय ने शराब पी ली और कविता को टोना-टोटका करने व फंड के पैसे पिता को देने की धमकी दी। घर पहुंचने के बाद कविता को लगा कि संजय सारी संपत्ति और फंड का पैसा अपने माता-पिता व पहली पत्नी के बच्चों को दे देंगे। रात में जब बच्चे सो गए और संजय बरामदे में खाट पर लेटे थे, कविता ने रस्से से उनका गला दबा दिया। संजय के झटपटाने से कविता को भी चोट आई। मौत के बाद वह शव को रस्से से फंदे पर लटकाने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान डोरबेल बजी और उसका सौतेला बेटा नीशू आ गया। कविता ने तुरंत रस्सी खोल दी। नई मंडी के सीओ राजू कुमार साव के नेतृत्व में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच की और शनिवार को कविता को गिरफ्तार कर लिया।