संभल में डेंगू से संक्रमित एक ग्रामीण की छह दिन के इलाज के बाद मौत हो गई। उसे करीब 15 दिन पहले बुखार आया था, जिसके बाद जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी। यह मामला संभल जिले की गुन्नौर तहसील के रजपुरा ब्लॉक के भिरावटी गांव का है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय बिजेंद्र निवासी गांव भिरावटी, थाना धनारी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, 10 दिन पहले डेंगू की पुष्टि होने के बाद पहले रजपुरा के निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। हालत बिगड़ने पर बिजेंद्र को मुरादाबाद के पाकबड़ा ले जाया गया, जहां छह दिन तक निजी अस्पताल में इलाज चला और गुरुवार को उसकी मौत हो गई। दोपहर में शव गांव पहुंचा, जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के घर के आसपास और पूरे गांव में गंदगी फैली हुई है, जिसके कारण बीमारी फैल रही है। परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव में कोई दवा का छिड़काव नहीं किया गया है, जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। मृतक की पत्नी कौशल ने बताया कि उनके पति की छह दिन के इलाज के बाद मौत हो गई। उनके चार बेटियां और एक बेटा है। मृतक की मां चंद्रावती ने बताया कि उनके परिवार के 15-16 सदस्यों में से लगभग 10 लोगों को डेंगू की पुष्टि हुई है। उन्होंने गांव में सफाई न होने और प्रधान पर लापरवाही का आरोप भी लगाया।