संभल पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत 130 गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन फोनों की कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई गई है। दूरसंचार विभाग द्वारा संचालित CEIR पोर्टल के माध्यम से इन फोन को संभल, अन्य जनपदों और राज्यों से ट्रैक किया गया। सोमवार को संभल अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) कार्यालय में क्षेत्राधिकारी संभल आलोक भाटी ने 17 थानों की पुलिस के साथ एक संयुक्त प्रेसवार्ता की। इस दौरान बरामद किए गए मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए। इस दौरान उन्हें मोबाइल चोरी या गुम होने के बाद उसकी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए जागरूक किया गया, साथ ही तीन बार कोड जारी किए गए हैं। दूरसंचार द्वारा CEIR पोर्टल से मोबाइल को बरामद किया जा सकता है। पुलिस पिछले दो माह से लगातार सभी थानों और साइबर सेल के साथ मिलकर CEIR पोर्टल से प्राप्त डेटा के आधार पर गुम हुए मोबाइलों को बरामद करने में जुटी है। पिछले माह 12 नवंबर को भी पुलिस ने 113 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए थे। सीओ आलोक भाटी ने बताया कि बरामद किए गए फोनों में वीवो, ओप्पो, सैमसंग जैसे विभिन्न ब्रांड शामिल हैं, जिनमें एक आईफोन भी है। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रक्रिया के लिए CEIR पोर्टल या संचार साथी ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराना अनिवार्य है, जिसके आधार पर पुलिस मोबाइलों को ट्रैक कर पाती है। पुलिस ने बताया कि बरामद किए गए मोबाइलों में दो साल पुराने फोन से लेकर 15-20 दिन पहले गुम हुए फोन भी शामिल हैं। पुलिस गुम हुए मोबाइलों को उनके मालिकों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।