संभल में विद्युत विभाग द्वारा सरकारी आदेशों की अनदेखी का मामला सामने आया है। योगी सरकार के फूटे ट्रांसफॉर्मर को 24 घंटे के भीतर बदलने के निर्देश के बावजूद, चंदौसी तहसील के बिसारु विद्युत केंद्र से जुड़े भवन गांव में 10 दिनों से ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया है। इस लापरवाही के कारण गांव के लगभग 50 घरों में पिछले 10 दिनों से बिजली की आपूर्ति बंद है। गर्मी के मौसम में बिजली न होने से ग्रामीण परेशान हैं। वे अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासियों ने कई बार विद्युत विभाग को इस समस्या के बारे में सूचित किया है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ट्रांसफॉर्मर के फूटने से घरेलू उपयोग के लिए बिजली बाधित हुई है। इसके साथ ही कृषि कार्य और पेयजल की व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। विद्युत विभाग के इस रवैये से स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। सरकारी आदेशों की अवहेलना और जनता की परेशानियों के प्रति उदासीनता चिंता का विषय बन गई है। स्थानीय अधिकारियों से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है।