संभल के चंदौसी में गणेश चौथ मेले का आयोजन 25 अगस्त से 14 सितंबर तक किया जाएगा। मिनी वृंदावन नगरी के नाम से प्रसिद्ध चांद सी नगरी में भगवान गजानन की रथयात्रा 27 अगस्त को निकलेगी। मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने एसडीएम चंदौसी विनय मिश्रा से मुलाकात की। उन्होंने मेले के आयोजन और रथयात्रा की जानकारी दी। गजानन हॉल में सदस्यों ने बैठक कर झांकियों की रूपरेखा तैयार की। मेला कमेटी के उपाध्यक्ष विनय सर्राफ और निर्देशक ललित किशोर गुप्ता समेत अन्य सदस्य तहसील पहुंचे। उन्होंने एसडीएम को बताया कि रथयात्रा में स्वचालित झांकियां प्रमुख आकर्षण होंगी। सीता रोड स्थित गजानन हॉल में झांकी समिति और श्री गणेश मेला परिषद की बैठक हुई। बैठक में गणेश जन्मोत्सव के लिए रथयात्रा और झांकियों को लेकर पूजन किया गया। सभी झांकी निर्देशकों ने अपने प्रस्ताव रखे। मेला समिति ने इन प्रस्तावों को स्वीकार किया। बैठक में मुख्य झांकी निर्देशक ज्योति चंद्र वार्ष्णेय, प्रवीण पूसी, हीरालाल, अजय आर्य समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।