संभल में अत्यधिक कोहरे और शीतलहर के कारण सभी स्कूल-कॉलेज दो दिनों के लिए बंद रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने 26 और 27 दिसंबर को नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया है। डीएम ने गुरुवार रात 11 बजे यह आदेश जारी किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अवकाश परीक्षाओं को छोड़कर सभी विद्यालयों पर लागू होगा। आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। अवकाश के दौरान स्कूल-कॉलेज में कार्यरत समस्त शिक्षकों को अपने निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी भी संस्थान के खुलने की शिकायत मिलती है, तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पिछले 15 दिनों से संभल जनपद में घना कोहरा और शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इससे पहले भी शीतलहर के कारण डीएम दो बार अवकाश घोषित कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि 17 दिसंबर को डीएम के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अलका शर्मा ने नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया था, जिसके तहत स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित हो रहे थे। गुरुवार रात 10 बजे तक संभल जनपद में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई। सोमवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो रात में 14 डिग्री सेल्सियस रहा। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी लगातार बढ़ रहा है और यह लगभग 309 के आसपास पहुंच गया है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है।