संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने CBSE और ICSE के 33 विद्यालयों पर कड़ी कार्रवाई की है। प्रत्येक स्कूल पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई स्कूलों में NCERT की बजाय निजी प्रकाशकों की किताबें उपयोग करने पर की गई है। जांच अभिभावकों की शिकायत के बाद की गई थी। इस दौरान पाया गया कि स्कूल विद्यार्थियों को एक विशेष दुकान से पुस्तकें खरीदने के लिए बाध्य कर रहे थे। डीएम ने 3 मई को यह आदेश पारित किया, जिसे रविवार की दोपहर को जारी किया गया। डीएम ने स्पष्ट किया है कि पुस्तकों की खरीद के लिए विद्यार्थियों को विशेष दुकान की ओर निर्देशित करने के मामले में भी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम शिक्षा के व्यवसायीकरण को रोकने और NCERT पाठ्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।