संभल में एक सड़क हादसे में 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना धनारी-भिरावटी मार्ग पर हुई। मृतक की पहचान गांव गढ़ा निवासी सुनील कुमार के बेटे मयंक के रूप में हुई है। बीते सोमवार की देर शाम करीब 7 बजे मयंक अपनी मां माया देवी के साथ खेत से घर लौट रहा था। सड़क पार करते समय सामने से आ रहे ई-रिक्शा की टक्कर लग गई। चालक ने तुरंत ब्रेक लगाया, लेकिन ई-रिक्शा बच्चे पर पलट गया। ई-रिक्शा में बैठी सवारियां बाल-बाल बच गईं। राहगीरों ने बाहर निकाला
मौके पर मौजूद राहगीरों ने रिक्शे को उठाकर मयंक को बाहर निकाला। परिजनों को सूचना दी गई। परिजन ई-रिक्शा चालक को पुलिस के हवाले कर घायल मयंक को बहजोई सीएचसी ले गए। चिकित्सकों ने मयंक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने नहीं दी शिकायत
थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह के अनुसार, अभी तक परिजनों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर चालक के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने मृतक के पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया है।