संभल में कब्रिस्तान से निकली सरकारी जमीन:प्रशासन ने पैमाइश कर 5 बीघा जमीन खाली कराई, अब बनेगा पार्क

Jun 18, 2025 - 12:00
 0
संभल में कब्रिस्तान से निकली सरकारी जमीन:प्रशासन ने पैमाइश कर 5 बीघा जमीन खाली कराई, अब बनेगा पार्क
संभल के थाना असमोली क्षेत्र के शहबाजपुर कलां गांव में प्रशासन ने कब्रिस्तान से सरकारी जमीन खाली करा ली है। कब्रिस्तान की गाटा संख्या 497 में कुल 31 बीघा जमीन है। इसमें से 0.553 हेक्टेयर सरकारी बंजर भूमि थी। तहसीलदार सतेन्द्र सिंह चाहर राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और गांव के प्रमुख लोगों की मौजूदगी में भूमि की पैमाइश कराई। सभी की सहमति से करीब 5 बीघा सरकारी जमीन को कब्रिस्तान से अलग किया गया। देखें 3 तस्वीरें... जेसीबी मशीन से इस जमीन की नींव खोदी गई है। प्रशासन की योजना है कि इस जमीन पर पार्क का निर्माण कराया जाएगा। मौके पर कानूनगो विजयपाल, लेखपाल सुरेन्द्र सिंह और प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद अजहर अंसारी मौजूद रहे। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि साजिद अली भी वहां थे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा। एसडीएम विकास चंद्र ने भी स्थल का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि इस जमीन की चारों तरफ 2016 में बाउंड्री बनाई गई थी। कब्रिस्तान में कई कब्रें भी मौजूद हैं। प्रशासन ने शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0