संभल के गुन्नौर तहसील के जुनावई थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हरगोविंदपुर गांव के पास वैगनआर ने लूना को टक्कर मार दी। हादसे में यासीन (45) की मौत हो गई। उनका बेटा सलमान घायल हो गया। यासीन और सलमान जगन्नाथपुर गढ़िया, कोतवाली गुन्नौर के रहने वाले हैं। गुरुवार शाम को दोनों मजार पर चादर चढ़ाने गए थे। वापसी में तेज रफ्तार वैगनआर ने उनकी लूना को टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने यासीन को मृत घोषित कर दिया। सलमान को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। इंस्पेक्टर उमेश सिंह ने बताया कि पुलिस वाहन की तलाश कर रही है। यासीन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।