संभल में चाय की कैंटीन से चोरी:अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सामान, एक लाख की नगदी पर हाथ साफ किया

Nov 26, 2025 - 15:00
 0
संभल में चाय की कैंटीन से चोरी:अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सामान, एक लाख की नगदी पर हाथ साफ किया
सम्भल के थाना हयातनगर क्षेत्र में एक चाय कैंटीन में चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने बहजोई रोड स्थित एक कैंटीन से लगभग एक लाख रुपये का सामान और नगदी चुरा ली। यह घटना तुर्को वाली मस्जिद के पास बिजली घर के निकट स्थित सगीर पुत्र नजीर अहमद की चाय कैंटीन में हुई। पीड़ित सगीर कई वर्षों से यह कैंटीन चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रोज की तरह वह रात करीब 11 बजे कैंटीन बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन सुबह जब सगीर अपनी कैंटीन खोलने पहुंचे, तो उन्होंने शटर आधा खुला और ताला टूटा हुआ पाया। अंदर जाने पर सामान बिखरा हुआ था, जिससे चोरी का अंदेशा हुआ। चोरों ने चार बैटरियां, एक तीन किलोवाट का इनवर्टर, एक स्टेबलाइजर और गल्ले में रखी नगदी पर हाथ साफ किया। चोरी हुए सामान और नकदी का कुल मूल्य लगभग एक लाख रुपये बताया जा रहा है। सगीर ने तत्काल स्थानीय लोगों को घटना की सूचना दी और बाद में थाना हयातनगर पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी, जिसमें कार्रवाई की मांग की गई है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि रात के समय क्षेत्र में पुलिस गश्त न होने के कारण चोर आसानी से वारदात को अंजाम दे जाते हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है और उन्होंने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। चोरों का सुराग लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर पीड़ित को न्याय दिलाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0