संभल की तहसील गुन्नौर के थाना जुनावई क्षेत्र के गांव देवर कंचन में छत का छज्जा निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान होमगार्ड रनवीर सिंह की पत्नी और बेटियों ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे और ईंटों से हमला कर दिया। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों की तीन किशोरियां और तीन महिलाएं घायल हुईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसआई ओमेंद्र सिंह की तहरीर पर थाना पुलिस ने 9 महिलाओं समेत कुल 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस करेगी मामले की जांच आरोपियों में जसवंत की बेटी शोवी, धर्मवीर की बेटी शिवानी, जसवंत की पत्नी सावित्री, राजकुमार की पत्नी सरिता, मेघराज का बेटा भूमिका, धर्मवीर की पत्नी मुन्नी, मेघराज के बेटे सर्वेश और चेतन शामिल हैं। इसके अलावा रनवीर की पत्नी कलावती, उनकी बेटियां करिश्मा और अंजलि तथा बेटे विकास और आकाश भी आरोपी हैं। इंस्पेक्टर उमेश सोलंकी के अनुसार सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 352, 191(1), 191(2) और आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।