संभल में दीवार गिरने से 7 बच्चे दबे:बाजरा लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी थी टक्कर, दो अलीगढ़ रेफर

Nov 1, 2025 - 00:00
 0
संभल में दीवार गिरने से 7 बच्चे दबे:बाजरा लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी थी टक्कर, दो अलीगढ़ रेफर
संभल जिले के भकरौली गांव में शुक्रवार देर शाम एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से दीवार गिरने से सात बच्चे मलबे में दबकर घायल हो गए। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है। यह घटना जनपद संभल की तहसील गुन्नौर के थाना धनारी क्षेत्र के भकरौली गांव में शाम करीब 7 बजे हुई। खेत से बाजरा लादकर आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आबादी क्षेत्र में अनियंत्रित होकर छत्रपाल के घर की दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दीवार ढह गई और उसके सहारे खड़े बच्चे उसकी चपेट में आ गए। हादसे में घायल हुए बच्चों में जयश्री (14), निशांत (13), गुड़िया (12), कार्तिक (2), नितेश (8) और गुंजन (7) शामिल हैं। इनमें से पांच बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। परिजनों और ग्रामीणों ने तत्काल बच्चों को गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बच्चों को उच्च केंद्र रेफर कर दिया गया। रात करीब 10:30 बजे फॉरेंसिक टीम ने भी गांव पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। उन्होंने पुष्टि की कि परिजन बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए थे और कुछ बच्चों को अलीगढ़ रेफर किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0