संभल में पारिवारिक विवाद में लाठी-डंडे चले:आधा दर्जन लोग घायल, घटना का वीडियो सामने आया

Oct 21, 2025 - 00:00
 0
संभल में पारिवारिक विवाद में लाठी-डंडे चले:आधा दर्जन लोग घायल, घटना का वीडियो सामने आया
संभल में पारिवारिक विवाद के चलते लाठी-डंडों से हुई मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उक्त घटना संभल जनपद की तहसील गुन्नौर के थाना जुनावई क्षेत्र के गांव गनपुरा की है। बताया जा रहा है कि हरिओम और कुंवरपाल के परिवारों के बीच सोमवार शाम करीब 4 बजे मजाक को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गया। घायलों का चल रहा इलाज घायल हरिओम ने बताया कि विवाद उनके चाचा के बेटों से हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के कुंवरपाल, जगदीश, रविशंकर, ओबेन्दर और बंटी सहित अन्य लोगों ने उनके ताऊ के घर पर हमला कर मारपीट की। इस दौरान उनकी तरफ से शंकरपाल, योगेश और धर्मपाल भी घायल हुए हैं।जुनावई थाना इंस्पेक्टर मेघपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी मिली है और जांच की जा रही है। फिलहाल, इस संबंध में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0