संभल में पूर्व अधिकारी से 11 लाख की साइबर ठगी:बैंक ऐप इंस्टॉल कराने के बहाने हुआ धोखा

Dec 14, 2025 - 22:00
 0
संभल में पूर्व अधिकारी से 11 लाख की साइबर ठगी:बैंक ऐप इंस्टॉल कराने के बहाने हुआ धोखा
संभल जनपद के चंदौसी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के एक सेवानिवृत्त अधिकारी 11 लाख रुपये से अधिक की साइबर ठगी का शिकार हुए हैं। ठगों ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का ऐप इंस्टॉल कराने के बहाने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चंदौसी के खुर्जा गेट निवासी सेवानिवृत्त लेखा अधिकारी मुकेश चंद्र वार्ष्णेय ने पुलिस को बताया कि 12 दिसंबर को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का प्रतिनिधि बताया और कहा कि उनके ऐप में आ रही दिक्कत को ठीक कर दिया गया है। इसके बाद उसने एक लिंक भेजकर उसे इंस्टॉल करने को कहा। मुकेश कुमार वार्ष्णेय ने उस लिंक से ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लिया और फोन चार्जिंग पर लगा दिया। शाम करीब 7 बजे जब उन्होंने अपना मोबाइल देखा, तो उन्हें पता चला कि उनके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 5 लाख रुपये और 4 लाख 90 हजार रुपये निकाल लिए गए थे। उन्होंने तत्काल साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से दो बार में 25,187 रुपये और एक बार में 34,294 रुपये निकाले गए। इसके अतिरिक्त, आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से भी 3,247 रुपये की निकासी हुई। इस प्रकार कुल 11,04,916 रुपये की साइबर ठगी हुई। रविवार को इंस्पेक्टर अनुज तोमर ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद मुकेश चंद्र वार्ष्णेय की शिकायत के आधार पर BNS की धारा 318(4) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब साइबर ठगों की तलाश में जुट गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0