संभल में बारिश के दौरान दीवार गिरी:चारपाई पर बैठे किसान की मलबे में दबकर मौत

Jun 15, 2025 - 21:00
 0
संभल में बारिश के दौरान दीवार गिरी:चारपाई पर बैठे किसान की मलबे में दबकर मौत
संभल के थाना कैलादेवी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया। गांव मल्लाह मुस्तफाबाद में रविवार सुबह 5 बजे बारिश के दौरान तेज आंधी से पिलखन के पेड़ की टहनी छत की चाहरदीवारी पर गिर गई। इस हादसे में चाहरदीवारी भी ढह गई। चारपाई पर बैठे विजयपाल यादव (55) चाहरदीवारी के मलबे में दब गए। मलबे में दबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने मलबा हटाकर विजयपाल को बाहर निकाला। विजयपाल की मौत से परिवार में मातम छा गया। परिजनों ने लेखपाल को घटना की जानकारी दी। हालांकि, शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। दोपहर में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0