उत्तर प्रदेश के संभल में लगातार 40 घंटे से हो रही बारिश ने ग्रामीण क्षेत्र में मुसीबत खड़ी कर दी है। थाना नखासा क्षेत्र के गांव भारतल सिरसी में जरीफ का मकान बारिश के कारण गिर गया। मकान के चारों ओर जमा बरसात के पानी से दीवारें कमजोर हो गईं। हादसे के समय परिवार के सदस्य बरामदे में थे, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। मकान गिरने से जरीफ और उनका पुत्र जुनैद मामूली रूप से घायल हुए हैं। मलबे में साइकिल, बर्तन और पशु समेत अन्य घरेलू सामान दब गया है। इस हादसे से जरीफ को लगभग 50,000 रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही लेखपाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। ग्राम प्रधान चंद्रसेन ने बताया कि नुकसान का सही आंकलन राजस्व विभाग करेगा।