संभल में बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल सील:नवजात के इलाज में लापरवाही पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई

Dec 8, 2025 - 19:00
 0
संभल में बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल सील:नवजात के इलाज में लापरवाही पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
संभल में जिला मुख्यालय से मात्र 300 मीटर दूर स्थित न्यू किलकारी हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई डेढ़ वर्षीय नवजात के इलाज में लापरवाही और अस्पताल के बिना पंजीकरण संचालित होने के बाद की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सील किया और वहां भर्ती चार नवजात बच्चों को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित किया। उक्त घटना संभल जनपद के बहजोई कस्बा क्षेत्र की है। गुन्नौर तहसील के बबराला थाना अंतर्गत पंवारी गांव निवासी नीरेश पुत्र सूरजपाल ने अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची को इलाज के लिए न्यू किलकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। बच्ची को रविवार रात 11 बजे भर्ती किया गया, लेकिन सोमवार दोपहर 12 बजे तक उसे कोई इलाज नहीं मिला। इलाज में देरी से परेशान होकर परिजनों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पर छापा मारा। जांच में पाया गया कि अस्पताल का पंजीकरण नहीं था और वहां बच्चों का उपचार चल रहा था। परिजनों ने चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। डिप्टी सीएमओ मनमोहन शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ अस्पताल पहुंची। टीम ने अस्पताल प्रबंधन से पंजीकरण संबंधी दस्तावेज मांगे, लेकिन वे कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए। लगभग एक घंटे की जांच के बाद, पंजीकरण न मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं था, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। इस संबंध में इंस्पेक्टर संत कुमार ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग या पीड़ित परिजनों की ओर से शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0