संभल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मंगलवार को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने 2 सितंबर के लिए अवकाश की घोषणा की है। यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। इसमें माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा विभाग, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड शामिल हैं। नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी राजकीय, परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालय बंद रहेंगे। जनपद में रविवार रात 2 बजे से लगातार बारिश हो रही है। सोमवार को स्कूल जाते समय कई बच्चे बारिश में भीग गए। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है।