संभल में मिट्टी से लदे डंपर में घुसी कार:चंडीगढ़ से लौट रहे परिवार के 4 साल के बच्चे की मौत, 5 लोग घायल

Aug 6, 2025 - 09:00
 0
संभल में मिट्टी से लदे डंपर में घुसी कार:चंडीगढ़ से लौट रहे परिवार के 4 साल के बच्चे की मौत, 5 लोग घायल
संभल के मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर एक सड़क हादसा हुआ। चंडीगढ़ के हमीरपुर में आयोजित कार्यक्रम से लौट रहे सब्जी व्यापारी की कार थाना बनियाठेर के बाहर खड़े मिट्टी से लदे डंपर में जा घुसी। इस हादसे में 4 वर्षीय अयांश की मौत हो गई। उसके माता-पिता समेत 5 लोग घायल हो गए। घायलों को चंदौसी सीएचसी लाया गया। पिता परवेश की हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वर्तमान में उनका मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। बदायूं के थाना बिसौली के गांव परसिया निवासी परवेश हिमाचल प्रदेश के अमेरपुर में सब्जी का काम करते हैं। वे परिवार के साथ वहीं रहते हैं। परवेश अपनी कार से चंडीगढ़ के हमीरपुर में आयोजित कार्यक्रम से लौट रहे थे। अर्जुन कार चला रहा था कार में उनकी पत्नी मीना, बेटा अयांश, साली ज्योति और साला अर्जुन तथा अर्जुन की नानी गेंदावती भी सवार थे। अर्जुन कार चला रहा था। अर्जुन थाना बिसौली के गांव विलौलिया का रहने वाला है। सुबह करीब सात बजे जब वे मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर थाना बनियाठेर के निकट पहुंचे तो अचानक कार अनियंत्रित होकर थाना के बाहर खड़े डंपर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों की सूचना पर आई एंबुलेंस घायलों को चंदौसी सीएचसी ले गई। वहां चिकित्सकों ने अयांश को मृत घोषित कर दिया। परवेश की हालत होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। इंस्पेक्टर मेघपाल सिंह ने बताया कि परिजन बच्चे का पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव घर ले गए हैं। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर भी नहीं दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0