संभल में रोजगार सेवक की सड़क हादसे में मौत:बाइक को डीसीएम ने टक्कर मारी, चालक हिरासत में

Dec 16, 2025 - 22:00
 0
संभल में रोजगार सेवक की सड़क हादसे में मौत:बाइक को डीसीएम ने टक्कर मारी, चालक हिरासत में
संभल में 50 वर्षीय रोजगार सेवक गामा सिंह यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई। बहजोई क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक डीसीएम ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जब वह पंचर ठीक कराकर घर लौट रहे थे। हादसे के बाद उन्हें मुरादाबाद रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पांच बच्चों को छोड़ गए हैं। यह हादसा मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे जनपद संभल की कोतवाली बहजोई क्षेत्र के गांव करीमपुर घेर में मध्य गंगा नहर के पास हुआ। मृतक की पहचान गामा सिंह यादव (50 वर्षीय) पुत्र विद्याराम यादव, निवासी गांव लहरशीश, थाना हयातनगर के रूप में हुई है। हादसे के बाद गामा सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर किया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मुरादाबाद रेफर किया गया, जहां लगभग 3 घंटे के इलाज के बाद दोपहर करीब 3:30 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी कृष्णा देवी ने बताया कि गामा सिंह मंगलवार सुबह 11 बजे अपनी बाइक का पंचर ठीक कराने के लिए थाना बहजोई क्षेत्र के गांव चिरौली भगवंतपुर गए थे। घर लौटते समय करीमपुर घेर में मध्य गंगा नहर के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पंवासा पुलिस चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी संत कुमार ने बताया कि डीसीएम चालक को हिरासत में ले लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0