संभल में 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन पर काम कर रहे एक प्राइवेट लाइनमैन को करंट लग गया। करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया और करीब 20 मिनट तक बिजली के खंभे से चिपका रहा। उसे रस्सी के सहारे नीचे उतारा गया और प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया गया है। यह घटना संभल कोतवाली क्षेत्र के गांव शहबाजपुर सूरा नगला में शनिवार शाम को हुई। गांव में 11000 वोल्ट की नई हाईटेंशन लाइन बिछाने का काम चल रहा था। ठेकेदार के अधीन काम कर रहा लाइनमैन आशिश (निवासी सोनकपुर, मुरादाबाद) खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था। अन्य लाइनमैन नीचे और पास की छत पर मौजूद थे।
3 तस्वीरों में देखिए हादसा... नई लाइन पर काम करने के लिए बिजली घर से शटडाउन लिया गया था, इसके बावजूद अचानक लाइन में करंट दौड़ गया। करंट लगते ही आशीष खंभे से चिपक गया और चीखने लगा। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और लगभग 20 मिनट बाद उसे रस्सी की मदद से नीचे उतारा जा सका। करंट लगने से उसके पैर और कंधे पर गंभीर चोटें आई हैं। ग्राम प्रधान के बेटे जीशान ने आशिश को संभल के चंदौसी रोड स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने पर ठेकेदार और बिजली विभाग के अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। 20 घंटे के इलाज के बाद भी आशीष की हालत में सुधार न होने पर उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है।