संभल में एक सड़क हादसे में अमरोहा की 18 वर्षीय किशोरी नीरू उर्फ गुरवती की मौत हो गई। इस दुर्घटना में उसके पिता ओमकार गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना गवां-हसनपुर मार्ग पर उस समय हुई जब पिता-पुत्री अमरोहा के खेरिया खालसा स्थित अपने घर लौट रहे थे। वे कस्बा गवां से दवाई दिलवाकर बाइक से आ रहे थे, तभी जनपद संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र में गांव सिरसा के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिता-पुत्री को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अमरोहा रेफर कर दिया। परिजन दोनों को इलाज के लिए अमरोहा के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां नीरू ने दम तोड़ दिया। मृतक नीरू रहरा के एक कॉलेज में कक्षा दस की छात्रा थी और अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। थाना प्रभारी निशांत कुमार राठी ने बताया कि अमरोहा पुलिस ने नीरू के शव को सीएचसी रहरा से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने यह भी कहा कि तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।