संभल में सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटा:15 साल बाद 800 वर्ग मीटर जमीन खाली कराई, एमआरएफ सेंटर बनेगा

Aug 28, 2025 - 18:00
 0
संभल में सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटा:15 साल बाद 800 वर्ग मीटर जमीन खाली कराई, एमआरएफ सेंटर बनेगा
उत्तर प्रदेश के संभल में सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटा दिया गया है। थाना रायसत्ती क्षेत्र के मौहल्ला हातिम सराय खुर्द में यह कार्रवाई की गई। तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने 800 वर्ग मीटर सरकारी जमीन को खाली कराया। इस जमीन पर 15 साल से अवैध कब्जा था। स्थानीय लोगों के अनुसार, एक आरिफ नाम के व्यक्ति ने इस जमीन को खेत में मिला लिया था। यह जमीन गाटा संख्या 181 के रूप में दर्ज है। इसे पहले खाद के गड्ढे के लिए चिह्नित किया गया था। नगर पालिका लंबे समय से इस जमीन पर एमआरएफ सेंटर बनाना चाहती थी। अवैध कब्जे के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था। कार्रवाई के दौरान लेखपाल ज्ञानेश कुमार और राहुल धारीवाल भी मौजूद रहे। नगर पालिका के ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि जल्द ही एमआरएफ सेंटर का निर्माण शुरू किया जाएगा। प्रशासन ने जमीन खाली कराने के बाद तारबंदी भी करा दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0