संभल में सांड़ ने महिला को उठाकर पटका, VIDEO:एक हाथ टूटा, सीने पर आई चोट, घर के बाहर टहल रही थी

Jul 7, 2025 - 21:00
 0
संभल में सांड़ ने महिला को उठाकर पटका, VIDEO:एक हाथ टूटा, सीने पर आई चोट, घर के बाहर टहल रही थी
संभल में खाना खाकर घर के बाहर टहल रही महिला पर सांड़ ने हमला बोल दिया। उसे उठाकर पटक दिया। महिला को पैरों से कुचला। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सांड़ के हमले में उसका एक हाथ टूट गया। सीने में भी चोट आई है। आसपास के लोगों ने महिला को बचाया। सांड़ को किसी तरह मौके से भागया। इसके बाद महिला को अस्पताल लाया गया। सांड़ के हमले की सीसीटीवी भी सामने आया है। मामला कोतवाली चंदौसी शहर का है। रविवार को रात 10:30 बजे चंदौसी के वाटर बॉक्स के पास गुजर रही मोहल्ला लुधियाना निवासी सीता रानी पर अचानक सांड़ ने हमला कर दिया। देखिए 2 फोटो... महिला की चीख-पुकार सुनने के बाद लोग एकत्र हो गए और सांड़ को भगाया। लोगों ने महिला के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। वहां उसका इलाज चल रहा है। चंदौसी शहर में आवारा पशुओं की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। सड़कों पर सांड, कुत्ते और बंदरों के झुंड आम दृश्य बन गए हैं। ये जानवर राहगीरों पर हमला करते हैं। इनसे सबसे ज्यादा खतरा बच्चों और महिलाओं को है। रात के समय वाहन चालकों को भी इन जानवरों से टकराने का डर रहता है। कई सामाजिक संगठन इस समस्या को लेकर प्रशासन और नगर पालिका से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे स्थानीय लोगों में रोष है। आवारा पशुओं की वजह से सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0