कानपुर के सजेती में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान एक युवक असलहा लेकर वहां पर पहुंच गया, जिसपर उसका हाथ बांधकर उसकी पिटाई कर दी थी। इस दौरान किसी ने युवक की पिटाई का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सजेती थाना क्षेत्र के कोटरा मकरंदपुर में युवक का हाथ बांधकर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया था, वीडियो को संज्ञान में लेकर कानपुर डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी और एडीसीपी राजेश कुमार ने गांव पहुंचकर घटना की जांच की थी, इसके बाद सजेती पुलिस ने युवक की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। इसके बाद घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने वायरल वीडियो में युवक के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे अन्य युवकों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। इसके साथ पुलिस ने दोनों युवकों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। सजेती थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में है, वीडियो में युवक के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे दो युवकों की पहचान कराकर दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। अन्य की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।