सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुसा ऑटो:बहराइच में चालक की मौत , कोहरे के चलते कारण हुआ हादसा

Dec 16, 2025 - 16:00
 0
सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुसा ऑटो:बहराइच में चालक की मौत , कोहरे के चलते कारण हुआ हादसा
बहराइच में सोमवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। यह हादसा देहात कोतवाली इलाके में बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर बुद्धा स्कूल के पास कोहरे के कारण हुआ, जहां एक ऑटो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। मृतक चालक की पहचान ग्राम मैला सरैया थाना बौंडी निवासी रंगीले के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात करीब 12 बजे रंगीले का ऑटो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक रंगीले को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मंगलवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रंगीले ने दम तोड़ दिया। देहात कोतवाल दद्दन सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0