सड़क पर दबंगों की गुंडागर्दी:मुजफ्फरनगर के खतौली में महिलाओं समेत ग्रामीणों की बेरहमी से पिटाई

Aug 1, 2025 - 12:00
 0
सड़क पर दबंगों की गुंडागर्दी:मुजफ्फरनगर के खतौली में महिलाओं समेत ग्रामीणों की बेरहमी से पिटाई
मुजफ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र की सराफत कॉलोनी में दबंगों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक ही समुदाय के लोगों के बीच जमकर मारपीट दिखाई दे रही है।मामूली विवाद के चलते शुरू हुई इस मारपीट में लाठी-डंडों और बेल्ट का इस्तेमाल किया गया। वीडियो के अनुसार, विवाद की शुरुआत गाली-गलौज से हुई। दबंगों ने पुरुषों के साथ-साथ एक महिला के साथ भी मारपीट की। हमलावर बेखौफ होकर मारपीट करते दिख रहे वायरल फुटेज में महिला के रोने और चिल्लाने की आवाजें साफ सुनाई दे रही हैं। हमलावर बेखौफ होकर मारपीट करते दिख रहे हैं। बीच सड़क पर यह मारपीट काफी देर तक चलती रही। आसपास खड़े लोग मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे। कुछ लोगों ने इस मारपीट को अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना खतौली पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश भी हो सकती है। पुलिस ने मारपीट में शामिल कुछ लोगों को चिह्नित कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0