लखीमपुर के थाना पसगवां क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। मृतक संतोष (36) और उनकी पत्नी निशा मैंगलगंज में रहने वाली अपनी बेटी की डिलीवरी के लिए बाइक से जा रहे थे। जेबीगंज और सल्लिया के बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घायल दंपती को पहले पसगवां सीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान बीती रात दोनों की मौत हो गई। शाहजहांपुर के पोस्टमॉर्टम हाउस पर आए परिजनों वे कहा कि परिवार के लिए यह दोहरा आघात है। जिस दिन बेटी ने बच्चे को जन्म दिया, उसी दिन उसने अपने माता-पिता को खो दिया। संतोष मजदूरी करके सात बच्चों का पालन-पोषण करते थे। उनकी मौत के बाद अब सभी बच्चे अनाथ हो गए हैं। परिजनों ने कहा कि हादसे में संतोष की मौत के बाद उनके छोटे छोटे बच्चों के आगे रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। संतोष और उनकी विवाहित बेटी के घर खुशिया मातम में बदल गई हैं। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शाहजहांपुर में ही पोस्टमार्टम किया जा रहा है।