सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वालों को 25 हजार रुपए इनाम मिलेगा

Jun 3, 2025 - 06:00
 0
सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वालों को 25 हजार रुपए इनाम मिलेगा
भास्कर न्यूज | बलरामपुर सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वालों को अब सरकार इनाम देगी। सड़क व राजमार्ग मंत्रालय ने राहवीर योजना शुरू की है। इसके तहत पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने वाले को 25 हजार रुपए नकद और प्रशंसा पत्र मिलेगा। अगर एक से ज्यादा लोग मदद करते हैं तो इनाम की राशि बराबर बांटी जाएगी। एक राहवीर को साल में अधिकतम पांच बार सम्मानित किया जाएगा। सालभर में चुने गए 10 राहवीरों को राष्ट्रीय स्तर पर 1 लाख रुपए का पुरस्कार भी मिलेगा। पीड़ित को इलाज के लिए 1.5 लाख रुपए तक की कैशलेस सुविधा मिलेगी। यह सुविधा दुर्घटना की तारीख से 7 दिन के भीतर नामित अस्पताल में मिलेगी। योजना का उद्देश्य घायल को ‘गोल्डन आवर’ में इलाज दिलाकर जान बचाना है। राहवीर योजना के तहत कैशलेस इलाज की प्रक्रिया भी तय की गई है। राज्य के सभी अस्पतालों को ई डीएआर पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। हादसे के बाद अस्पताल को पहले मरीज को स्थिर करना होगा। फिर नजदीकी पुलिस थाने को सूचना देनी होगी। पुलिस मौके पर जाकर हादसे की पुष्टि करेगी। इसके बाद ई डीएआर पोर्टल पर जानकारी दर्ज कर यूनिक एक्सीडेंट आईडी जनरेट की जाएगी। यह आईडी अस्पताल को दी जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0