हैदरगंज थाना क्षेत्र के थरिया कला निवासी अर्जुन मिश्रा (45) और उनकी पत्नी कंचन मिश्रा (43) बाइक से धर्मदासपुर गांव में रविवार को रिश्तेदार के यहां बर्थडे पार्टी में जा रहे थे।कूरेभार थाना क्षेत्र के गुप्तारगंज में राकेश मेडिकल स्टोर के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मौके पर ही मौत कूरेभार पहुंचते समय सामने से आ रही गाड़ी से बचने के लिए अर्जुन ने बाइक को सड़क किनारे किया। बाइक के फिसलने से कंचन मिश्रा सड़क पर गिर पड़ीं। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक डंपर ने उन्हें कुचल दिया। कंचन की मौके पर ही मौत हो गई। अर्जुन मिश्रा को कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव मृतका के तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी 20 वर्ष, दूसरी बेटी तनु 18 वर्ष और बेटा 17 वर्ष का है। कूरेभार थाने की पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह ने बताया कि डंपर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है। कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। घटना के बाद अस्पताल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।