बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र में एक और सड़क हादसा सामने आया है। चरनगहिया स्थित बेल्हा मंदिर के पास सोमवार रात करीब 12 बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक की पहचान भगवानपुर निवासी राजेश के रूप में हुई है। वह रात में बाइक से लौट रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक करीब 100 मीटर दूर जा गिरी। पुलिस मामले की जांच कर रही राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायल को जिला मेमोरियल चिकित्सालय बलरामपुर पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बहराइच के हायर सेंटर रेफर कर दिया। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के अनुसार, युवक के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। बहराइच में उसकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। टक्कर मारने वाला वाहन और चालक फरार है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ कर वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है।