कानपुर काकादेव में सपा विधायक के गर्ल्स हॉस्टल में रविवार देर शाम मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। रूम पर आई अपनी बहन और सहेली को दवा लेने के लिए भेज दिया। जब वह लौटकर आईं तो कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था, काफी खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। दरवाजा तोड़कर देखा तो छात्रा का शव फंदे के सहारे पंखे से लटक रहा था। हॉस्टल संचालक की सूचना पर काकादेव थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची। परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। कई दिनों से एंजाइटी और डिप्रेशन में चल रही थी छात्रा फर्रूखाबाद कायमगंज के सिंघीरामपुर निवासी अरधेंदु कुमार धर की बेटी पलक (19) छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी से बीएमआरईटी फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही थी। उसकी छोटी बहन दीप्ति भी बिठूर के एक संस्थान से पढ़ाई कर रही है। दीप्ति ने बताया कि उसकी छोटी बहन पलक इन दिनों एंजाइटी और डिप्रेशन की बीमारी से परेशान थी। वह काकादेव रानीगंज में सपा विधायक के हॉस्टल में चौथी मंजिल पर रह रही थी। उसकी रूम पार्टनर अराध्या मिश्रा थी। रविवार शाम अराध्या किसी काम से गई थी, जबकि पलक के पास मिलने के लिए उसकी बहन दीप्ती आई हुई थी। दवा खत्म होने के चलते दीप्ति दवा लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर गई थी। इस दौरान कमरे में अकेली थी। जब मेस संचालक ने चाय और खाना देने के लिए दरवाजा नॉक किया तो कोई उत्तर नहीं मिला, लेकिन उसे लगा कि पलक सो रही होगी और वह लौट गया। इस दौरान बहन लौटकर आई तो उसके कई बार कॉल करने और दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई रिस्पांस नहीं मिला। मेस संचालक ने मामले की जानकारी काकादेव थाने पर दी। काकादेव थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची। दरवाजा तोड़कर देखा तो पलक का शव पंखे के सहारे फंदे से लटक रहा था। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिवार में मचा कोहराम, बहन शव देखते ही हुई अचेत बहन का शव देखते ही दीप्ति चीख पड़ी और रोते-रोते अचेत हो गई। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही फर्रुखाबाद कायमगंज स्थित घर में भी कोहराम मच गया। परिवार के लोग आनन-फानन में कानपुर के लिए रवाना हो गए। बहन दीप्ति ने कहा कि उसे समझ में नहीं आ रहा कि सुसाइड क्यों किया। जांच के दौरान कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। बीएमआरआईटी पढ़ाई कर रही थी छात्रा सुसाइड करने वाली छात्रा कानपुर यूनिवर्सिटी से बीएमआरआईटी (BMRIT) बैचलर ऑफ मेडिकल रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर रही थी। उसका सपना था कि वह चिकित्सा इमेजिंग के क्षेत्र में एक स्नातक डिग्री कार्यक्रम की पढ़ाई करने के बाद अपने पैरो पर खड़ी होगी, लेकिन परिवार के लोगों को समझ नहीं आ रहा कि आखिर व किस बात को लेकर लगातार डिप्रेशन में चली गई और फिर सुसाइड कर लिया। यह कोर्स छात्रों को एक्स-रे, एमआरआई (MRI), सीटी स्कैन (CT Scan), और अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) जैसी विभिन्न चिकित्सा इमेजिंग तकनीकों के उपयोग के बारे में प्रशिक्षित करता है।