सपा कार्यालय को हटाने की कार्रवाई आज:पीलीभीत नगर पालिका ने जारी किया नोटिस, पुलिस बल तैनात

Jun 18, 2025 - 09:00
 0
सपा कार्यालय को हटाने की कार्रवाई आज:पीलीभीत नगर पालिका ने जारी किया नोटिस, पुलिस बल तैनात
पीलीभीत नगर पालिका परिषद आज सुबह 10 बजे नकटादाना चौराहा स्थित अधिशासी अधिकारी आवास में संचालित समाजवादी पार्टी कार्यालय को हटाने की कार्रवाई करेगी। पालिका अधिशासी अधिकारी ने सपा जिलाध्यक्ष को अंतिम नोटिस जारी किया था। नोटिस की छह दिन की समयावधि 16 जून को समाप्त हो गई है। पालिका ने पहले 10 जून को कार्यालय खाली कराने की तिथि तय की थी। सपा जिलाध्यक्ष ने छह माह का समय मांगा था। अधिशासी अधिकारी ने केवल छह दिन की मोहलत दी थी। लेकिन तय समय के बाद भी कार्यालय खाली नहीं किया गया। कार्रवाई के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला पुलिस बल सहित पुलिस बल तैनात किया जाएगा। नगर मजिस्ट्रेट को भी मौके पर उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है। पालिका के कर निरीक्षक रोशन लाल को कार्यालय में मौजूद सामान की सूची बनाने और जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं। सफाई निरीक्षक आबिद अली कर्मचारियों की टीम के साथ मौके पर रहेंगे। सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन इस कार्रवाई को लेकर पूरी तरह सतर्क है। अब देखना यह है कि सपा कार्यालय बुधवार को खाली होता है या नहीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0