सपा ने SIR फॉर्म भरने के लिए चलाया अभियान:रायबरेली में ई-रिक्शा से लोगों को जागरूक कर रहे कार्यकर्ता

Dec 6, 2025 - 10:00
 0
सपा ने SIR फॉर्म भरने के लिए चलाया अभियान:रायबरेली में ई-रिक्शा से लोगों को जागरूक कर रहे कार्यकर्ता
रायबरेली के सरेनी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी (सपा) ने एसआईआर (SIR) फॉर्म भरने के लिए एक जागरूकता अभियान शुरू किया है। पार्टी कार्यकर्ता तीन ई-रिक्शा वाहनों के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें जागरूक कर रहे हैं। इन ई-रिक्शा पर 'समाजवादी पार्टी SIR पीडीए प्रहरी' के बैनर लगे हैं। कार्यकर्ता क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को फॉर्म भरने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने एसआईआर फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी है, जिससे फॉर्म भरने की प्रक्रिया में तेजी आई है और लक्ष्य पूरा किया जा सके। कार्यकर्ताओं ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपना एसआईआर फॉर्म भरकर समय पर अपने बीएलओ (BLO) को अनिवार्य रूप से जमा करें। उन्होंने बताया कि फॉर्म न भरने पर आगामी चुनावों में मतदान का अधिकार नहीं मिल पाएगा। सपा का कहना है कि एसआईआर फॉर्म भरना प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है, क्योंकि वोट ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0