प्रतापगढ़ के रानीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ आरके वर्मा के बयान ने प्रदेश की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है। विवाद की शुरुआत सपा सांसद रामजीलाल सुमन के एक बयान से हुई, जिसके विरोध में करणी सेना ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ लोगों ने सपा सांसद के काफिले पर हमला कर दिया। इसके बाद समाजवादी पार्टी अपने सांसद के समर्थन में सक्रिय हो गई। पार्टी ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। रानीगंज में आयोजित प्रदर्शन के दौरान विधायक डॉ वर्मा पर करणी सेना के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगा। अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए डॉ वर्मा ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा। उनका कहना है कि देश न तो तलवार की धार से चलेगा और न गोलियों की बौछार से, बल्कि डॉ अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान से चलेगा।