सपा विधायक जाहिद बेग मिली जमानत:11 महीने बाद सभी में मिली राहत, नाबालिग नौकरानी मामले में थे जेल में

Jul 23, 2025 - 15:00
 0
सपा विधायक जाहिद बेग मिली जमानत:11 महीने बाद सभी में मिली राहत, नाबालिग नौकरानी मामले में थे जेल में
भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने बच्चों की तस्करी के मामले में उन्हें जमानत दे दी है। एमपी-एमएलए कोर्ट की सिंगल बेंच जस्टिस समीर जैन ने राज्य सरकार का पक्ष सुनने के बाद जमानत अर्जी मंजूर की। विधायक की ओर से अधिवक्ता जीएस चतुर्वेदी और जीशान मजहर ने बहस की। जाहिद बेग पिछले 8 महीने से नैनी सेंट्रल जेल में बंद थे। उन पर कई गंभीर आरोप लगे थे। 9 सितंबर 2023 को उनके घर में काम करने वाली 18 वर्षीय नौकरानी ने आत्महत्या कर ली थी। इसके अलावा भदोही स्थित उनके आवास से एक नाबालिग नौकरानी को मुक्त कराया गया था। उन पर बच्चों की तस्करी और आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई मामले दर्ज किए गए थे। इन सभी मामलों में अब उन्हें जमानत मिल गई है। जाहिद बेग के बेटे जाहिद बेग को पहले ही जमानत मिल चुकी है। उनकी पत्नी सीमा बेग को भी हाल ही में अग्रिम जमानत मिली है। अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले जाहिद बेग कुल 11 महीने जेल में रहे। अब सभी मामलों में जमानत मिलने से उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0