सपा सांसद पर तेली समाज की नाराजगी:अभद्र टिप्पणी के विरोध में बरेली में प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

Aug 7, 2025 - 18:00
 0
सपा सांसद पर तेली समाज की नाराजगी:अभद्र टिप्पणी के विरोध में बरेली में प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग
बरेली में उत्तर प्रदेश साहू राठौर मोदी एकता मंच के अध्यक्ष विजय कुमार साहू के नेतृत्व में तेली समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। समाज के सदस्य सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में एकत्रित हुए और वहां से जिला अधिकारी कार्यालय तक मार्च किया। प्रदर्शनकारियों ने देवरिया जिले के सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी सांसद रमाशंकर राजभर द्वारा तेली समाज के विरुद्ध की गई अमर्यादित टिप्पणी का विरोध किया। उन्होंने एडीएम न्यायिक के माध्यम से लोकसभा अनुशासन समिति के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। शिव मंगल राठौर, विजय कुमार साहू, चंद्रपाल राठौर, कैलाश साहू, मोहनलाल राठौर और धीरज साहू ने बताया कि सांसद रमाशंकर राजभर ने 27 मई को मोबाइल पर एक पोस्ट में लिखा था कि "हिन्दू शुभम गुप्ता हिन्दू धर्म में तेली का मुंह देखना पाप है। यह तेली है।" प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस पोस्ट के वायरल होने से देशभर का तेली समाज क्रोधित है। उनका आरोप है कि राजभर ने ऐसी टिप्पणी करके समाज में वर्ग संघर्ष कराने का अपराध किया है। समाज के लोगों ने मामले की जांच कराकर दोषी सांसद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने और कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन में भीमसेन साहू, कृष्ण साहू, मिश्री लाल साहू, भीमसेन राठौर, राजेंद्र राठौर, सचिन साहू, संजीव साहू, बेचेलाल साहू, संजीव कुमार, विशाल राठौर, छोटेलाल साहू और यशपाल राठौर सहित कई लोग मौजूद थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0