सफेद रंग की कार से लखनऊ भागे मोबाइल चोर:पुलिस ने 220 CCTV फुटेज खंगाले, ऑटो से रामादेवी चौराहा पहुंचे

Dec 9, 2025 - 07:00
 0
सफेद रंग की कार से लखनऊ भागे मोबाइल चोर:पुलिस ने 220 CCTV फुटेज खंगाले, ऑटो से रामादेवी चौराहा पहुंचे
कानपुर में 37 सेकेंड में 5 लाख के मोबाइल फोन चुराने वाले चोर लखनऊ भाग गए। सीसीटीवी में आरोपी सफेद कार में बैठकर जाते दिखे हैं। पुलिस ने चावला चौराहे से लेकर रामादेवी चौराहे तक करीब 220 कैमरे खंगाले हैं। सीसीटीवी में 5 चोर पहले ऑटो में बैठकर गोविंद नगर से रामादेवी तक गए। यह ऑटो आरोपियों ने नंदलाल चौराहे से पकड़ा। पुलिस मान रही है कि आरोपी बिहार या अन्य किसी राज्य के हो सकते हैं, जो ट्रेन पकड़ कर अपने ठिकाने को लौट गए हैं। तीन बैगों में भरकर ले गए मोबाइल फोन 10 ब्लॉक निवासी नीरज वलेचा की चावला चौराहे के पास कृष्णा कम्युनिकेशन मोबाइल के नाम से दुकान है। रविवार तड़के पांच चोरों ने कंबल की आड़ से शटर तोड़कर 50 लाख रुपए के महंगे मोबाइल पार कर दिए थे। करीब 43 मिनट तक दुकान के अंदर रहा शातिर मोबाइलों को तीन बैगों में भरकर ले गया है। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने अब तक 220 से ज्यादा कैमरों की फुटेज खंगाली तो आरोपी ऑटो में नंदलाल चौराहे के पास से बैठकर रामादेवी की ओर जाते दिखे। रामादेवी चौराहे पर इन लोगों ने सफेद रंग की कार को रोका हाथ देकर रोका। इसके बाद सभी उस कार में बैठकर लखनऊ की ओर रवाना हो गए। आरोपी इस कार से लखनऊ के चारबाग स्टेशन तक गए हैं। इसके आगे की फुटेज पाने की कोशिश की जा रही है। माना जा रहा है कि आरोपी स्टेशन से किसी ट्रेन में बैठकर आगे को रवाना हो गए हैं। 1 ने कंबल से घेरा तो 4 चोरों ने शटर तोड़ा चोरी की सूचना पर डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी भी मौके पर पहुंचे। दुकान और पड़ोस की दुकान में लगे कैमरों के फुटेज चेक करने पर सुबह 4.56 बजे पर पांच नकाबपोश संदिग्ध दुकान के बाहर खड़े दिखे। इसके बाद एक व्यक्ति ने कंबल को शटर के सामने फैलाया, इसकी आड़ में चार लोगों ने अगले 37 सेकेंड में शटर तोड़ा डाला। एक युवक दुकान में अंदर दाखिल हुआ। दुकान के अंदर एक चोर ने मास्क पहना एक चोर अंदर पहुंचकर जेब से मास्क निकाल कर चेहरे पर लगाया। महंगे मोबाइल उठाकर बैग में भरना शुरू किया। इसके बाद बाहर खड़े एक शातिर ने शटर के पास आकर जूते ठीक करने के बहाने अंदर वाले चोर से कुछ पूछा और फिर लौट गया। ------------------ ये खबर भी पढ़िए- वृंदावन दर्शन करने जा रहे 3 दोस्तों की मौत: मथुरा में ब्रेजा कार को ट्रैक्टर ने टक्कर मारी, शीशा तोड़कर शव निकाले मथुरा में तेज रफ्तार ब्रेजा कार ट्रैक्टर में घुस गई। हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई। एक घायल है। ये सभी शाहजहांपुर से वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।कार का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। आगे बैठे दोनों युवकों का शव सीट से चिपक गया। करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद पुलिस शवों को कार का शीश तोड़कर निकाल पाई और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। जबकि घायल को अस्पताल भेजा गया। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0