बलरामपुर | जिला शतरंज संघ बलरामपुर द्वारा 4 मई को सब जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। ऑफिसर्स क्लब डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी बलरामपुर में सुबह 10 बजे से मुकाबले शुरू होंगे। इसमें अंडर 9, 11, 13, 15 और 19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं भाग लेंगे। प्रतियोगिता में 7 से 13 वर्ष आयु वर्ग के दो-दो विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा। यह प्रतियोगिता बेमेतरा और दुर्ग में होगी। चयनित खिलाड़ियों को जिला शतरंज संघ की ओर से बेमेतरा में होने वाली प्रतियोगिता के लिए एंट्री फीस और तय टीए-डीए दिया जाएगा। इसके साथ ही सीनियर वर्ग के लिए भी इनामी शतरंज प्रतियोगिता रखी गई है। इसमें जिले का कोई भी नागरिक भाग ले सकता है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क 100 रुपये रखा गया है।