लखीमपुर खीरी में एक सभासद के भाई पर सफाईकर्मी से मारपीट का आरोप लगा है। इस घटना के बाद सफाई कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और कोतवाली का घेराव किया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह घटना शुक्रवार सुबह की है। हरिजन बस्ती गोटैय्याबाग निवासी सफाईकर्मी दिनेश बाल्मीकि मोहल्ला बलदेवनगर में कूड़ा उठाने जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान मोहल्ला ईदगाह निवासी संदीप वर्मा, जो एक सभासद के भाई हैं, ने उनसे मारपीट की। पीड़ित सफाईकर्मी ने आरोप लगाया है कि मारपीट के साथ ही संदीप वर्मा ने उन्हें जातिसूचक गालियां भी दीं। इस घटना की जानकारी मिलने पर अन्य सफाई कर्मचारी आक्रोशित हो उठे। आक्रोशित कर्मचारियों ने पहले नगर पालिका परिसर में करीब एक घंटे तक धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। जब उनकी सुनवाई नहीं हुई, तो वे सभी कोतवाली का घेराव करने पहुंच गए। कोतवाली का घेराव होने की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को समझाकर शांत कराया। पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हो सका। कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी संदीप वर्मा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।