समिति पर 1720 रुपए खाद 1850 में बेच रहे:संभल में किसानों ने शिकायत की, मौके से सचिव फरार

Nov 2, 2025 - 12:00
 0
समिति पर 1720 रुपए खाद 1850 में बेच रहे:संभल में किसानों ने शिकायत की, मौके से सचिव फरार
सम्भल के पवांसा विकास खंड स्थित कासमपुर सहकारी समिति में खाद की ओवररेट बिक्री का मामला सामने आया है। किसानों के आरोपों के बाद समिति सचिव मौके से फरार हो गया। यह मामला अब जांच के दायरे में है, जिससे किसानों में आक्रोश है। जानकारी के अनुसार, 31 अक्टूबर की शाम समिति पर एन.पी.के. खाद की खेप उतारी गई थी। अगले दिन, 1 नवंबर की सुबह करीब नौ बजे, किसानों को खाद का वितरण शुरू हुआ। इसी दौरान किसानों ने शिकायत की कि खाद की बोरी पर 1720 रुपए मूल्य अंकित होने के बावजूद उनसे 1850 रुपए प्रति बोरी वसूले जा रहे थे। किसानों ने बताया कि पॉश मशीन में कीमत 1720 रुपए दिख रही थी, लेकिन उनसे 130 रुपए अतिरिक्त नकद लिए जा रहे थे और रसीद भी नहीं दी जा रही थी। किसानों की लगातार शिकायतों के बाद समिति के उप सभापति मौके पर पहुंचे। उन्होंने सचिव लाल सिंह से इस संबंध में पूछताछ की। आरोप है कि सचिव ने जवाब में कहा, 'मेरा मन जितने का करेगा उतने का बेचूंगा, तुम मेरा क्या कर लोगे।' इस बयान से किसानों का गुस्सा और भड़क गया। हंगामा बढ़ता देख सचिव अपना बैग लेकर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि फरार होने से पहले लगभग 100 बोरी खाद किसानों को ओवररेट पर बेची जा चुकी थी। उप सभापति नूर हसन ने इस पूरे मामले की शिकायत सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक से की है। उन्होंने सचिव के खिलाफ जांच कर निलंबन की कार्रवाई की मांग की है। नूर हसन ने यह भी कहा कि जब तक पॉश मशीन, बिक्री रजिस्टर और गोदाम का सत्यापन नहीं हो जाता, तब तक गोदाम को सील किया जाना चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने बताया कि उनके पास घटनाक्रम का वीडियो भी मौजूद है, जिसे जांच अधिकारियों को सौंपा जाएगा। कासमपुर समिति में खाद की ओवररेट बिक्री का यह मामला अब प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गया है। किसानों के आक्रोश और सचिव के फरार होने के बाद विभागीय जांच की मांग तेज हो गई है। अब देखना होगा कि जांच के बाद इस मामले में कौन-कौन जिम्मेदार पाया जाता है और किसानों को कब तक न्याय मिलता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0