समोसे में मिला कनखजूरा कीड़ा:अयोध्या में वीडियो वायरल, खाद्य विभाग ने जांच की बात कही

Oct 17, 2025 - 00:00
 0
समोसे में मिला कनखजूरा कीड़ा:अयोध्या में वीडियो वायरल, खाद्य विभाग ने जांच की बात कही
अयोध्या जिले की रुदौली तहसील से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें गुप्ता स्वीट्स एंड नमकीन होटल के समोसे में एक ग्राहक को जिंदा कनखजूरा मिला है। घटना सामने आने के बाद खाद्य विभाग ने मामले की जांच करने की बात कही है। वायरल वीडियो के अनुसार, ग्राहक ने होटल से समोसा खरीदा था। समोसे में जिंदा कनखजूरा देखकर ग्राहक हैरान रह गया। होटल संचालक ने स्थिति को संभालने की कोशिश करते हुए ग्राहक को दूसरा समोसा लेने का प्रस्ताव दिया, जिसे ग्राहक ने अस्वीकार कर दिया। इस घटना से होटल में मौजूद अन्य ग्राहक भी आक्रोशित हो गए। जागरूक ग्राहकों ने तत्काल इसकी सूचना खाद्य विभाग को दी। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्राहक धीरे-धीरे दुकान से बाहर निकल गए। सहायक आयुक्त खाद्य ।। मानिकचंद सिंह ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि इसकी विस्तृत जांच की जाएगी और यह भी संभव है कि कनखजूरा कीड़ा गलती से समोसे में गिर गया हो। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्राहकों का कहना है कि अगर समय-समय से संबंधित विभाग कार्रवाई करता रहे तो इस तरीके की समस्याएं ना आए। जब तले हुए समोसे में जिंदगी कीड़ा निकल रहे हैं, तो साफ सफाई होटल में कितनी रहती होगी इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0