सम्भल के गंवा-सम्भल मार्ग पर शनिवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल सम्भल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे के बाद दूसरी बाइक का चालक अपनी मोटरसाइकिल सहित मौके से फरार हो गया। घायलों की पहचान रमेश पुत्र तोताराम, निवासी अर्जुनपुर, थाना बिलारी, और रामवीर पुत्र जयपाल सिंह, निवासी नारायणपुर, थाना बिलारी के रूप में हुई है। रमेश पेशे से सिक्योरिटी गार्ड हैं। बताया जा रहा है कि दोनों आपस में समधी हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में दढ़ियाल जा रहे थे। अस्पताल में घायल रामवीर ने बताया कि वे अपने समधी रमेश के साथ दढ़ियाल जा रहे थे। गंवा और सम्भल के बीच पहुँचते ही सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद दूसरी बाइक का चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे और तुरंत एंबुलेंस को सूचित किया। एंबुलेंस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल सम्भल पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुँची और घायलों से पूछताछ की। पुलिस ने फरार बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ।