सम्भल के थाना केला देवी क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। खिरनी पेट्रोल पंप के पास सम्भल-गंवा रोड पर बुलेट और सवारी टेंपो की टक्कर हो गई। इस हादसे में चार शिक्षक समेत पांच लोग घायल हुए। घटना उस वक्त हुई जब शिक्षक टेंपो से विद्यालय जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बुलेट सवार स्टंट करते हुए तेज रफ्तार में था। टेंपो चालक ने बचने की कोशिश की, लेकिन दोनों वाहन टकरा गए। हादसे में बुलेट चालक सतवीर और टेंपो में सवार शिक्षक आंचल, खुशी, छोटेलाल और शिवाक्षी घायल हो गए। राहगीरों और पीआरवी की मदद से सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने सतवीर, आंचल और खुशी को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। सभी शिक्षक राम निवास स्मारक प्राइवेट इंटर कॉलेज, सोधन में पढ़ाते हैं। वे ड्यूटी पर जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर होने वाली स्टंटबाजी और तेज रफ्तार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।