सम्भल में हिंदी प्रतिभा सम्मान समारोह:25 स्कूलों के 39 छात्र-छात्राएं और 2 शिक्षिकाएं सम्मानित

Sep 8, 2025 - 12:00
 0
सम्भल में हिंदी प्रतिभा सम्मान समारोह:25 स्कूलों के 39 छात्र-छात्राएं और 2 शिक्षिकाएं सम्मानित
संभल के आर्य समाज मंदिर में रविवार को स्व. भूपेंद्र नाथ रस्तोगी हिंदी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संगम की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के 25 विद्यालयों के 39 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज लहरावन के छात्र अनु ने हिंदी विषय में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। पूर्वी वार्ष्णेय ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में श्रीमती बृजबाला देवी और श्रीमती विमलेश सैनी को हिंदी शिक्षक शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया। 3 तस्वीरें देखें... तुलसी जयंती के अवसर पर आयोजित हनुमान चालीसा गायन और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि रविंद्र शर्मा ने कहा कि हिंदी अब प्रतियोगी परीक्षाओं की पसंदीदा भाषा बन गई है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नेहा मलय ने किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0