लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में सरकारी तालाब की जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद का मामला सामने आया है। बेहलनी गांव के शंकर का राजकुमार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। 20 मई की रात को राजकुमार ने परिवार के साथ जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। शंकर ने इसका विरोध किया तो राजकुमार और उसके परिवार के सदस्यों ने लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी और सरिया से हमला कर दिया। हमले में शंकर, उनकी पत्नी रामपती और बेटे संदीप को गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने कुल्हाड़ी से शंकर के सिर पर वार किया। ग्रामीणों की आवाज सुनकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। शुक्रवार को पुलिस ने दो आरोपियों बेहलनी निवासी अनिल रावत और गौरिया खुर्द निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अन्य चार फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।