बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BSSC CGL 4 2025) का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू होने वाली थी। आवेदन की आखिरी तारीख 19 सितंबर थी जिसे फीस (540 रुपए) ज्यादा होने की वजह से स्थगित कर दिया गया था। इस भर्ती के लिए अब रजिस्ट्रेशन फीस कम यानी 100 रुपए कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट onlinebssc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर तय की गई है। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : मान्यता प्राप्त संस्थान से पदानुसार किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन/ बीसीए/ बीकॉम/ बीएससी/ PGDCA आदि किया हो। एज लिमिट : फीस : सभी वर्ग के लिए : 100 रुपए सैलरी : लेवल - 5 से लेवल - 7 के अनुसार मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स : एग्जाम पैटर्न : ऐसे करें आवेदन : भर्ती से जुड़ा नया नोटिफिकेशन ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक ऑनलाइन आवेदन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें... इंटेलिजेंस ब्यूरो में 394 पदों पर निकली भर्ती; आज से आवेदन शुरू, सैलरी 80 हजार से ज्यादा इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in या ncs.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें बिहार में 935 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 27 अगस्त से शुरू आवेदन, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक शिक्षा विकास अधिकारी (AEDO) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू होगी। उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें