सरयू नदी में किशोर की डूबकर मौत:बहराइच में रिश्तेदार के घर जाते समय हादसा, एक घंटे बाद मिला शव

Jun 10, 2025 - 18:00
 0
सरयू नदी में किशोर की डूबकर मौत:बहराइच में रिश्तेदार के घर जाते समय हादसा, एक घंटे बाद मिला शव
बहराइच के खैरीघाट थाना क्षेत्र में स्थित शिवपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गया प्रसाद का 16 वर्षीय बेटा अर्जुन मंगलवार दोपहर को सरयू नदी पार कर रिश्तेदार के घर जा रहा था। बौंडी घाट के पास पैर फिसलने से वह संतुलन खो बैठा। इसके बाद वह गहरे पानी में डूब गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत किशोर के परिजनों और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन नदी किनारे पहुंच गए। स्थानीय गोताखोरों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद किशोर का शव बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतक के परिजनों की हालत बेहद खराब है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0